आगरा के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर आधारित फिल्म "अभी मैं जिन्दा हूँ माँ" का प्रीमियर 28 जनवरी को

film "Abhi Main Zinda Hoon Maa", based on the life of Agra martyr Captain Shubham Gupta, will premiere on 28 January

Jan 12, 2024 - 19:36
Jan 12, 2024 - 22:49
 0
आगरा के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर आधारित फिल्म "अभी मैं जिन्दा हूँ माँ" का प्रीमियर 28 जनवरी को

आगरा के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर आधारित फिल्म "अभी मैं जिन्दा हूँ माँ" का प्रीमियर 28 जनवरी को 

Film "Abhi Main Zinda Hoon Maa", based on the life of Agra martyr Captain Shubham Gupta, will premiere on 28 January

आगरा, 12 जनवरी। शहर के "लाल" कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर आधारित फिल्म "अभी मैं जिन्दा हूं मां" का प्रीमियर शो 28 जनवरी को सूरसदन प्रेक्षागृह में दोपहर तीन बजे से होगा। 
फिल्म के निर्माता रंजीत सामा व विजय सामा ने शुक्रवार को यह जानकारी आवास विकास कालोनी स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता भी मौजूद थे। 
उन्होंने बताया कि आरए मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म की अवधि 40 मिनट है। डेढ़ माह में तैयार की गई इस बायोग्राफी फिल्म के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए मर मिटने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता की यादों को जीवन्त करने का प्रयास किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में कैप्टन शुभम के परिजनों के साथ-साथ उनके आस-पड़ोस तथा आगरा के लोगों के मन में उमड़ रही उनके जीवन एवं व्यक्तित्व की स्मृतियों को भी साझा किया गया है।
प्रीमियर शो के मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह
गीतकार संजय दुबे द्वारा लिखित इस फिल्म के गीत को सुर मोहम्मद सलामत व सुरैया ने दिए हैं। फिल्म के निर्देशक हेमन्त वर्मा व संगीत निर्देशक दिलीप ताहिर हैं। 
फिल्म के प्रीमियर शो के मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह होंगे। विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में डॉ. केशव दत्त गुप्ता, डॉ. तरुण शर्मा, प्रमोद सिंघल, बबलू लोधी, राम निवास गुप्ता, राजीव गुप्ता, शोभाराम राठौर एवं गीतकार संजय दुबे आदि उपस्थित थे।
_________________________

=================
राजस्थान के नहर में मिली लूटी हुई SBI की एटीएम, 30 लाख कैश गायब

Looted SBI ATM found in canal of Rajasthan
आगरा। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की थाना कागारौल के जगनेर रोड स्थित शाखा से लूटी हुई एटीएम मशीन आज शुक्रवार की सुबह राजस्थान के बॉर्डर से लगी एक गांव की नहर में पड़ी मिली। पुलिस ने एटीएम को कब्जे में ले लिया है । एटीएम में रखे 30 लाख रुपए निकालने के बाद एटीएम को चोरों नहर मे फेंक दिया। लेकिन चोरों का अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया।
यह थी घटना
ज्ञात हो कि बीते सोमवार को 8 जनवरी को थाना कागारौल क्षेत्र में जगनेर-आगरा रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 30 लाख रुपए से भरे पुरे एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए थे। 
आगरा जगनेर रोड पर थाना कागारौल में रामनिवास रावत का मकान है। उनके घर मके नीचे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा है और ऊपर खुद निवास करते है। SBI का एटीएम बहार दुकान में है। रात को घना कोहरा था। इसी का फायदा उठा कर बदमाशों ने पूरा एटीएम उखाड़ कर ले गए। रामनिवास रावत जी ने बताया की करीब पोन ३ बजे उन्हें निचे से कुछ खटपट की आवाज आयी। घर के परिजनों ने शोर मचाया लेकिन बदमाशों के पास हथियार होने के शक की बजह से कोई घर से बहार नहीं आया। रावत जी तुरत पुलिस को 112 पर इसकी सुचना दी। पुलिस कुछ ही मिनट में आ भी गयी लेकिन जब चोर एटीएम को ले कर भाग चुके थे। पुलिस ने एटीएम में लगा cctv फुटेज खगाले। उसमे चोर एटीएम को एक पिकउप वैन में ले गए। पुलिस ने नाकावन्दी करके चेकिंग भी कराई लेकिन चोर हाथ नहीं लगे। 
इस घटना को 5 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है  और न हीं चोरों का पता चला है । चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़कर 30 लाख रुपए निकालने के बाद एटीएम को नहर में फेंक दिया। ग्रामिणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने टूटी हुई मशीन को कब्जे में ले लिया है।
Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा