युवक की शादी तय होने पर प्रेमिका के परिजनों ने दी प्रेमी के परिजनों को धमकी, परेशान युवक ने लगाई फांसी

the girlfriend's family threatened the lover's family, the upset young man hanged himself

Jan 13, 2024 - 16:20
Jan 13, 2024 - 21:40
 0
युवक की शादी तय होने पर प्रेमिका के परिजनों ने दी प्रेमी के परिजनों को धमकी, परेशान युवक ने लगाई फांसी

युवक की शादी तय होने पर प्रेमिका के परिजनों ने दी प्रेमी के परिजनों को धमकी, परेशान युवक ने लगाई फांसी

फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में रहने वाली युवक के एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे लेकिन युवक के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी इस बात का प्रेमिका और उसके परिजनों को पता चलते ही। युवक को धमकी देने लगे इससे परेशान होकर युवक ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ले। इधर प्रेमी के सुसाइड करने पर प्रेमिका ने भी फांसी पर लटक कर जान देने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

ये है घटना

घटना जसराना के गांव नगला रोशन की है यहां अंकुश नाम का युवक रहता था जिसके प्रेम संबंध झपारा की रहने वाली युवती से थे। अंकुश के परिजनों ने उसकी शादी एटा में तय करती थी इधर प्रेमी की शादी तय होने पर प्रेमिका और उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया प्रेमिका के परिजन शादी करने के लिए दवा बनाने लगे और अंकुश को धमकी भी देने लगे।

आप है कि गुरुवार शाम को प्रेमिका के परिजनों ने अंकुश को जान से मारने की धमकी दी थी परेशान होकर अंकुश ने शनिवार सुबह पेड़ लटककर पर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई इस जानकारी के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रेमिका ने भी की जान देने की कोशिश

इधर प्रेमी के सुसाइड की बात सुनकर प्रेमिका ने भी जान देने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया उसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। इधर मृतक के परिजनों का आरोप है की प्रेमिका के परिजन 15 लाख रुपए और 5 बीघा खेत की मांग कर रहे थे नहीं देने पर मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे पुलिस जांच में जुटी है।

============================

आगरा में शनिवार सुबह घने कोहरे में कार खंभे से टकराई, यमुना एक्सप्रेस पर भी टकराए कई वाहन

आगरा में शनिवार सुबह घने कोहरे में कार खंभे से टकरा गई आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 7 में बिजली घर के पास टकराई हुई क्षतिग्रस्त कार को लोगों ने देखा कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया कार सवार की हालत पता नहीं चल रही है कैसी है।

एक्सप्रेस वे पर आधा दर्जन टकराये वाहन

शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के पास नोएडा की तरफ से आ रही कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी इसके पीछे आ रही पांच और कार एक के पीछे एक टकराती चली गई कर टकराने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा